#दौलत_पूर्णीमा : #मार्गषिर्श_पूर्णीमा !
#दौलत_पूर्णीमा मार्गशीर्श पूर्णीमा इस साल 4 दिसम्बर , 2025 को आ रही है ! यह समृद्धी , धनधान्य , दौलत अर्थात शृष्टी की पूर्णीमा है !
इस #दौलत_पूर्णीमा पर उपवास का विशेष महत्व है , गुरू पुजन और धर्म दान से इस अवसर विशेष है और पुन्य का काम माना जाता है !
नये व्यवसाय , गृह प्रवेश आदी उत्तम होते है और #आनन्द_चौका_पूजा , #बीजक_पाठ का आयोजन कर घर प्रसन्न ता से भर उठता है !
उपवास उपरांत मिष्ठान्न और #नरियाल_फल का प्रसाद बाटना ऊचित होता है !
#जय_गुरूदेव_कबीर !
No comments:
Post a Comment