कली यूग है ठग यूग है
सब लूटने ठगने बैठे है
ओठो पर कुछ होता है
मनमे और कुछ होता है !
कहते है हिन्दू राष्ट्र होगा
ब्राह्मण राष्ट्र बन आता है
वही पुरानी सोमरस दारू
फेकु फिर ले आता है !
नाम बदला ठग शाह बना
भागवतने भागवत कथा सुनाई
वेद जाती मनुस्मृती ठिक बताई
समता हटाकर समरस्ता लाई !
ठगो की दुनिया है ये भाई
बडे बडे झूठे यहा राजा मंत्री
ये मेरा है वो मेरा है दिखावा
करता है देश का प्रधानमंत्री !
कोस कोस पर भाषा बदले
तास तास पर बदले कपडे
रोज हजार झूठ ये बोले
जग जाहीर है इनके लफाडे !
No comments:
Post a Comment