कहरा : 2 : 3
नित उठि कोरिया पेट भरतु है , छिपिया आँगन नाँचे हो !
शब्द अर्थ :
नित उठि = रोज सबेरे उठकर ! कोरिया = कोरी , किसान ! पेट भरतु = पेट के लिये , खाने के लिये अनाज पैदा करना ! छिपिया = घर काम करने वाले, पाणी भरने वाले ! नाँचे हो ! लाना ले जाना !
प्रग्या बोध :
परमात्मा कबीर कहरा के इस पद मे किसान , कुर्मी , कोरी , छिपिया आदी वेवसाये लोग जो समाज के हित मे दिन रात काम करते रहते है जो पेट भरने के लिये किसानी का काम करते है , सैनिक , सीपाही है जो देश की रक्षा करते है उनको सन्मान देना चाहिये , उनका धन्यवाद और आभार व्यक्त करना चाहिये ये न कर विदेशी यूरेशियन वैदिक ब्राह्मण धर्मी उनको उलटे वर्ण जाती वेवस्था मे निच , शुद्र , अस्पृष्य मानते है इसका यहा अफसोस दुख व्यक्त करते है और अपने मुलभारतिय समाज मे समता भाईचारा वेवस्था की याद दिलाते है !
धर्मविकमादित्य कबीरसत्व परमहंस
दौलतराम
जगतगुरू नरसिंह मुलभारती
मुलभारतिय हिन्दूधर्म विश्वपीठ
No comments:
Post a Comment