Wednesday, 7 August 2024

Jansenaani Upadhi Alankaran and Kavi Sammelan

#जनसेनानी #उपाधी_अलंकरन समारोह व #कवी_सम्मेलन ! 

स्वातंत्र दिवस #१५_अगस्त_२०२४ को नेटिव रुल मुव्हमेंट और कास्टलेस सोसायटी ऑफ इंडिया के सयुक्त रूप से देश के कुछ गणमान्य लोगोंको जनसेनानी इस उपाधि अलंकरण से विभूषित किया जायेगा जिसके लिए निम्न लिखित गणमान्य उनके सहारनीय कार्य के लिऐ चुने गए है ! 

माननीय श्री #मिलिंद_बेलमकर 
माननीय श्री #सुशील_निवृत्ति_मनोहर 
माननीय श्री #दयाराम_गायकवाड

#श्री_मिलिंद_बेलमकर एक विख्यात प्रेरणा वक्ता है जो युवा और सभी वर्ग को उद्यमशीलता , व्यक्तित्व विकास और समाजसेवा के लिए प्रेरणा देते है !

#श्री_सुशील_निवृत्ति_मनोहर एक विख्यात सहकारी अर्थ तज्ञ है जो वर्तमान में अभिनव सहकारी बैंक के संचालक है और सहकारिता क्षेत्र में युवा आगे आए ऐसी प्रेरणा देते है !

#श्री_दयाराम_गायकवाड एक पहाड़ी गले के विख्यात गजल कव्वाली गायक है उनकी गायन कला ने समाज में कई वर्ष जागृत का काम किया है , कला के क्षेत्र में हमे आगे बढ़ना चाहिए इसकी वो प्रेरणा देते है !

इन सभी महानुभवोंका " #जनसेनानी " #उपाधि_अलंकरण_समारोह #जागृति_मंडल_हॉल , तिसगाव रोड , कल्यान पूर्व मे #15_अगस्त_2024 को साय 4 बजे आयोजित किया गया है ! 

इसके साथ साथ 4 बजे कवी सम्मेलन आयोजित किया गया है ज़िसमे स्वातंत्र , समता , बंधुत्व , संविधान इस विषय पर कविता पर पुरस्कार रखे गये है ! 

#पहला_पुरस्कार रूपये 500
#दुसरा_पुरस्कार रूपये 300
#तिसरा_पुरस्कार रूपये 200

अन्य को #सहभाग_प्रशस्तिपत्र दिया जायेगा !

#नेटीवीस्ट_दिपा_राऊत 
अध्यक्ष 
#नेटीव_रूल_मुव्हमेंट 

#राजेन्द्र_पवार 
अध्यक्ष 
#कास्टलेस_सोसायटी_ऑफ_इंडिया

No comments:

Post a Comment